casibom aviator hilesi marsbahis marsbahis

बैंक जाने का झंझट खत्म, घर बैठे ऐसे करें केवाईसी अपडेट

अब आपको ‘नो योर कस्टमर’ यानी KYC अपडेट करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी लोगों के लिए KYC अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है. लोगों को राहत देने के लिए RBI ने इस प्रोसस को काफी आसान कर दिया है. अगर आपकी KYC की इंफॉर्मेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है.

पिछले साल तक KYC अपडेट करने के लिए बैंक की ब्रांच में जाना अनिवार्य था. 5 जनवरी 2023 को जारी एक सर्कुलर में RBI ने बताया कि जिन लोगों के KYC अपडेट में कोई बदलाव नहीं है उन्हें अब बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है. वे एक सेल्फ-डिक्लेरेशन देकर ई-मेल आईडी, फोन नंबर, ATM और नेट बैंकिग आदि से KYC कर सकते हैं.

बैंको को देनी होगी सुविधाएं
RBI ने सभी बैंको को ब्रांच में जाए बिना KYC के लिए ग्राहकों को ईमेल, फोन नंबर, इंटरनेट आदि के जरिए KYC की सुविधा देने के लिए कहा है. RBI ने ये भी बताया कि अगर पते में बदलाव है तो ऊपर बताए तरीके से KYC कर पाएंगे. इसके लिए वैलिड एड्रेस प्रूफ देना होगा. बैंक दो महीने के अंदर नए एड्रेस को वेरिफाई करेगा.

KYC करने का तरीका

घर बैठे KYC अपडेट करने के लिए अपने बैकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें.
KYC टैब पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना नाम, पता और जन्मतिथि दर्ज करें.
आधार कार्ड और पैन कार्ड को स्कैन करके अपलोड करें.
सबमिट पर क्लिक करें, फिर आप के पास एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आएगा.
बैंक SMS औऱ ई-मेल से आपको अपडेट करता रहेगा.
याद रखें कि कुछ केस में आपको बैंक जाना पड़ सकता है. ये तब होता है जब आपके KYC डॉक्यूमेंट्स एक्सपायर हो जाते हैं या वैलिड ना रहें. ऐसे में आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर केवाईसी के लिए बैंक जाना होगा.

KYC अपडेट ना होने पर क्या होगा?

KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए से बैंक अपने ग्राहकों की पहचान और पते के बारे में जानकारी इकट्ठा करता है. ये जानकारी ग्राहक की पहचान को कंफर्म करने और उनके रिस्क लेवल को जानने के काम आती है. KYC प्रोसेस से बैंकिंग सर्विस के गलत इस्तेमाल को रोकने में मदद मिलती है.

अकाउंट खोलते समय बैंकों के लिए KYC करना अनिवार्य है, और इसे समय-समय पर अपटेड किया जाना भी जरूरी है.

KYC अपडेट ना कराने पर आप बैंक की सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते हैं. आपका अकाउंट भी सस्पेंड हो सकता है. बहुत दिन तक KYC अपडेट ना कराने पर खाता भी बंद किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने से पहले बैंक आपको इसकी जानकारी देगा.

RBI के KYC अपडेट FAQ के अनुसार अगर, किसी का पहले से खाता है और वो अपना PAN नंबर, फॉर्म 60 या इसके समान डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं कर रहा है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा. अगर अकाउंट में पैसा है तो पहचान कंफर्म होने के बाद ही पैसों का सेटलमेंट होगा.

https://pncparbhani.com/


Warning: Undefined array key "share_counts" in /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Fatal error: Uncaught TypeError: Cannot access offset of type string on string in /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php:477 Stack trace: #0 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/class-wp-hook.php(324): SimpleSocialButtonsPR->ssb_footer_functions() #1 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #2 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #3 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/general-template.php(3208): do_action() #4 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/themes/newsmatic/footer.php(64): wp_footer() #5 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/template.php(810): require_once('/home/webhutor/...') #6 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/template.php(745): load_template() #7 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/general-template.php(92): locate_template() #8 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/themes/newsmatic/single.php(68): get_footer() #9 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/template-loader.php(106): include('/home/webhutor/...') #10 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-blog-header.php(19): require_once('/home/webhutor/...') #11 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/index.php(17): require('/home/webhutor/...') #12 {main} thrown in /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477