किसके आशीर्वाद से शराब कारोबारी है बेखौफ!? कार्यवाई के नाम पर आबकारी विभाग का केवल आश्वासन क्यों!?
अंबाह; अंबाह क्षेत्र में शासकीय शराब ठेकों पर क्यों नहीं रूक रही शराब की प्रिंट रेट से अधिक क़ीमत की बिक्री!? क्या शासकीय शराब ठेके के संचालकों को नहीं है आबकारी विभाग का खौफ!? आम जनता के साथ होती खुलेआम लूट पर जिम्मेदार कौन!?
अंबाह शहर में संचालित शासकीय शराब की दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक क़ीमत पर बिक्री आज कोई नई बात नहीं है यहां पर रोज खुल्ले आम अधिक रेट पर ब्रिक्री होती है।
शहर में शासकीय शराब के ठेकों पर शराब की बिक्री प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर की जा रही है। स्ट्रिंग ऑपरेशन में देखा गया की शहर में स्थित दुकान पर सेल्समेन खुल्ले आम शराब प्रिंट रेट से अधिक क़ीमत पर बेच रहे है। और ग्राहक के द्वारा पूछा गया इस पर एमआरपी तो 60 से 70रुपए की हैं। और आप 80 की क्यों दे रहे हो । तो कोई जनकारी नही दी गई।
शराब ठेकेदारों पर शराब बिक्री से लगाते कोई नियम कानून लागू नहीं होते क्या?
आबकारी विभाग के स्थानिक अधिकारी से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी अधिकारीयों को अवगत होने के बाद भी केवल आश्वासन क्यों!?
कार्यवाई के नाम पर आबकारी विभाग मौन क्यों !?
एक नहीं आबकारी विभाग के द्वारा अंबाह शहर में तीन शासकीय शराब की दुकानें संचालित है तीनों दूकानों पर प्रिंट रेट से अधिक क़ीमत पर शराब की बिक्री होती है
अंबाह विकासखंड में शासन और प्रशासन शराब माफियों के सामने नतमस्तक हो गया हो ऐसा महसूस होता नज़र आ रहा है
इनका कहना हैं।
जितेन्द्र गुर्जर (मुरैना जिला आबकारी अधिकारी)
अगर प्रिंट रेट से अधिक क़ीमत पर बिक्री हो रही है तो हम जानकारी करवाते है