casibom aviator hilesi marsbahis marsbahis

अपने नाम के अनुरूप काम करती है संबल योजना – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने संबल योजना में 225 करोड़ की राशि हितग्राहियों के खातों में की अंतरित

भोपाल 04 दिसम्बर ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि संबल योजना आपात स्थिति में श्रमिकों के लिये अपने नाम के अनुरूप संबल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मुश्किल और दुख की घड़ी में सरकार श्रमिकों के साथ है। उन्होंने कहा कि पीड़ित हितग्राही के परिजनों के लिए यह राशि राज्य शासन की ओर से संवेदनाओं के रूप में है। कठिनाई के समय में यह राशि श्रमिकों को अवश्य ही सहारा देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को मंत्रालय से मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना (संबल) के अंतर्गत 10 हजार 236 हितग्राही श्रमिक परिवारों के बैंक खातों में 225 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना वर्ष 2018 में प्रारंभ की गई थी। इस योजना के अंतर्गत प्रारंभ से अब तक 6 लाख 16 हजार से अधिक प्रकरणों में 5,626 करोड़ से अधिक के हितलाभ दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की सराहना करते हुए कहा कि श्री पटेल ने संवेदनशीलता के साथ काम किया है। उन्होंने यह प्रयास किया है कि समाज के अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि संबल योजना में एक करोड़ 73 लाख से अधिक श्रमिक भाई-बहन अपना पंजीयन करा चुके हैं। इनमें से संबल 2.0 योजना में 32 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत हो चुके है। उन्होंने कहा कि यह एक अनूठी योजना है, जिसमें करोड़ों जरूरतमंद परिवार को बच्चे के जन्म से लेकर पूरे जीवनकाल तक मदद की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घर-घर जाकर सामान और सेवाएं देने वाले श्रमिकों को असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें भी मार्च 2024 से संबल योजना का लाभ दिया जा रहा है। इनमें पत्थर तोड़ने वाले, ईंट बनाने वाले, खाना बनाने वाले, घरों में काम करने वाले, तेंदूपत्ता संग्राहक आदि शामिल किए गए हैं। इन्हें इस योजना में अनुग्रह सहायता राशि, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, प्रसूति सहायता, आयुष्मान भारत और राशन पर्ची जैसी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राशि अंतरण कार्यक्रम में संबल योजना के कुछ हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया। उन्होंने नर्मदापुरम से श्रीमति रेखा प्रधान, सीहोर से श्रीमति कृष्णा बाई, डिंडोरी से श्रीमति लमती बाई, सागर से श्रीमति शोभारानी और श्रीमति कृष्णा देवी से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हितग्राहियों से कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है, आज दी जा रही राशि आपके परिवार के लिए मददगार साबित होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज क्रांतिसूर्य जननायक टंटया मामा की पुण्यतिथि का दिन है। उन्होंने अपने समाज को अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्त कराने के प्रयास किए। आज के दिन ही राज्य सरकार ने श्रमिकों परिवारों को लाभ दिया है। श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने श्रमिकों को संबल योजना की राशि अंतरित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनशील सरकार श्रमिकों एवं गरीबों के कल्याण के लिए प्रातिबद्ध है । यह पहली बार है कि हितग्राहियों के खातों को आधार से लिंक कर राशि अंतरित की गयी है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रम उमाकांत उमराव, श्रमायुक्त धनराजू एस, उप सचिव श्रम विभाग एवं सचिव संबल बोर्ड रत्नाकर झा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न जिला एवं ब्लॉक से हितग्राही एवं जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

https://pncparbhani.com/


Warning: Undefined array key "share_counts" in /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Fatal error: Uncaught TypeError: Cannot access offset of type string on string in /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php:477 Stack trace: #0 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/class-wp-hook.php(324): SimpleSocialButtonsPR->ssb_footer_functions() #1 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #2 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #3 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/general-template.php(3208): do_action() #4 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/themes/newsmatic/footer.php(64): wp_footer() #5 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/template.php(810): require_once('/home/webhutor/...') #6 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/template.php(745): load_template() #7 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/general-template.php(92): locate_template() #8 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/themes/newsmatic/single.php(68): get_footer() #9 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-includes/template-loader.php(106): include('/home/webhutor/...') #10 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-blog-header.php(19): require_once('/home/webhutor/...') #11 /home/webhutor/uniquetodaynews.in/index.php(17): require('/home/webhutor/...') #12 {main} thrown in /home/webhutor/uniquetodaynews.in/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477